गुड़गांव, जून 21 -- गुरुग्राम। सेक्टर-17ए की रहने वाली एक महिला से पानी के बिल के नाम पर जालसाजों ने 86 हजार रुपये ठग लिए। उदिति वाही ने साइबर क्राइम पश्चिम गुरुग्राम थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 11 जून को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उन्होंने अपने पानी के बिल का भुगतान दो बार कर दिया है। जालसाज ने उन्हें रिफंड दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद जालसाज ने एक अन्य नंबर से व्हाट्सऐप पर एक एपीके फाइल भेजी और उसे इंस्टॉल करने को कहा। रिफंड पाने के लिए 15 रुपये का भुगतान करने को कहा गया, जिसके लिए उदिति ने अपने एचडीएफसी बैंक खाते और डेबिट कार्ड की जानकारी दर्ज की। कुछ ही देर में उनका फोन हैक हो गया और 86 हजार 186 की राशि निकाल ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...