समस्तीपुर, अगस्त 8 -- पूसा। राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के वानिकी विभाग, (पीजीसीए) के तत्वाधान में गुरुवार को वन महोत्सव समारोह मनाया गया। इस दौरान विवि परिसर के गोराई घाट ढाब क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बांस के पौधे कि रोपाई की गई। समारोह की शुरुआत कुलपति डॉ. पीएस पांडेय ने बांस के पौधे लगाकर की। कुलपति ने कहा कि पारिस्थितिक पुनस्र्थापन और सतत् भूमि प्रबंधन की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि बांस के वृक्ष पारिस्थिति को अनुकूल करने के साथ बाढ़ के समय पानी के कटाव को नियंत्रित करने में भी मददगार साबित होते हैं। कुलपति ने इको टूरिज्म, भूमि पुनस्र्थापन, कार्बन पृथक्करण और ग्रामीण आजीविका में बांस की भूमिका के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान करीब 400 बांस के गुच्छे राइजोम के साथ (करीब 5 हेक्टेयर) ल...