हाजीपुर, अप्रैल 29 -- राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 14 एवं छह में नल जल योजना के तहत पानी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख ललिता देवी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने बताया कि जिले से दोनों वार्ड के लिए नए बोरिंग लगाने के लिए स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन पीएचईडी के सहायक अभियंता की मनमानी से बोरिंग नहीं लगाए जा रही हैं। उनके द्वारा बताया जा रह जा रहा है कि शनिचर हाट चौक पर स्थित सौर ऊर्जा से चलने वाली जलमीनार से पानी उक्त वार्ड में जाएगा। जबकि जल मीनार के बने हुए 5 साल से ऊपर हो गए लेकिन सरकार के लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी विभाग की मनमानी से आज तक एक बूंद पानी पंचायत के लोगों को नसीब नही हुए। इन वॉर्डो में जल योजना से पानी की सुविधा...