गंगापार, अप्रैल 20 -- बढ़ती गर्मी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा है। विकासखंड मेजा का ग्राम पंचायत कौहट के लोहरा गांव में आधा दर्जन हैंडपंप खराब पड़े हैं। इससे पेयजल संकट हो गया है। हैंडपंप न बनाए जाने से आक्रोशित लोगों ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान को इस समस्या के बारे में बताया। साथ ही चेताया कि यदि एक-दो दिन में हैंडपंपों की मरम्मत नहीं की गई तो धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बलराम पाल उर्फ सचिन पाल, रोहिणी प्रसाद तिवारी, शीतला प्रसाद तिवारी, दिनेश तिवारी, राजेंद्र तिवारी, अनिल तिवारी, विष्णु मिश्र, लाला, युवराज, राहुल, सुंदरम, अंबिका खटीक, हरिशंकर कोल, जुल्फकार अली, शिवाजी पाल, आकाश पाल आदि का कहना है कि गांव में अंबिका स...