नवादा, फरवरी 17 -- वारिसलीगंज, निसं। वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 11 के लोगों के समक्ष नल जल का पानी घरों तक पहुंचना चुनौती बनी हुई है। पानी की समस्या से बाजार के लोगों को जूझना पड़ रहा है। जो लोग सक्षम हैं, अपना बोरिंग से समस्या का समाधान कर लेते हैं। पर उन लोगों को परेशान होना पड़ रहा जो बोरिंग करने में सक्षम नहीं हैं। सात निश्चय के तहत वार्ड में नल जल पाइप लगाया गया था। पाइप के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य किया भी जा रहा है, परंतु सभी घरों तक पानी पहुंच नहीं रहा है। विभिन्न स्थानों पर आम लोगों की सुविधा के लिए बना स्टैंड वाटर बेकार साबित हो रहा है। स्टैंड वाटर से यदि पानी गिरता भी है तो एक बाल्टी पानी भरने में घंटे भर लग रहा है। बाजार के व्यवसाई हो या ग्रामीण क्षेत्र से खरीदारी करने आने वाले लोगों को पानी की परेशानी से जूझन...