मिर्जापुर, मई 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता । ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जनपद एवं विकास खंड स्तर पर पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान के लिए पेयजल कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। कंट्रोल रूम में विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटी 03 पालियों में लगाई गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक पेयजल समस्या के लिए ब्लाक स्तर पर स्थापित पेयजल कंट्रोल रूम को जानकारी देंगे। विकासखंड स्तर अथवा ग्राम पंचायत स्तर पर कहीं पर भी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करते हुए समस्या से अवगत कराया जा सकता है। यही नहीं जिन ग्राम पंचायतों में हर घर जल नल योजना के नलों से पानी नहीं की शिकायत भी कंट्रोल रूम में कर सकते हैं। जिला कंट्रोल रूम के सहायक नोडल अमीक 9450194611, सफाई कर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय आशीष 8887924157, साजन कुमार-...