चम्पावत, मई 16 -- लोहाघाट में अवैध पेयजल कनैक्शन और लाइन में मोटर लगाने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। जल संस्थान ने नगर क्षेत्र में तीन लोगों के खिलाफ लाइन में मोटर लगाने पर कार्रवाई की। एसडीएम नितेश डांगर के निर्देश पर तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट, जल निगम के सहायक अभियंता नरेंद्र मोहन गड़कोटी और अपर सहायक अभियंता चंद्रशेखर पंत ने डिग्री कॉलेज तिराहे से मुख्य चौराहे तक पानी के कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान तीन घरों में अवैध जल संयोजन पाए गए। साथ ही टुल्लू पंप का भी उपयोग करते हुए कई उपभोक्ता पकड़े गए। टीम ने मौके पर ही टुल्लू पंप हटवाने के साथ उन्हें नोटिस जारी किए। अधिकारियों ने कहा कि जल आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। टीम ने बताया कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। यहा...