बरेली, मई 24 -- थानाक्षेत्र में पानी की मोटर से करंट लगने के बाद युवक की मौत हो गई। परिजनों की सहमति के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शुक्रवार को फरीदपुर के सरकारी अस्पताल के पास मोहल्ला बक्सरिया के रामौतार का 35 वर्षीय बेटा मनोज नहाने जा रहा था। उसने घर की गैलरी में लगे पानी के मोटर का स्विच ऑन किया। नहाने के दौरान फिसलकर मोटर के ऊपर गिर पड़ा। मोटर में करंट आने से चपेट में आ गया। आनन फानन परिवार के लोग मौके पर दौड़े और घर की बिजली की लाइन को बंद किया। इस दौरान मनोज कोमा में चला गया। परिवार के लोग उसे बरेली के अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिवारवालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मनोज की पत्नी प्रभादेव...