गाज़ियाबाद, मार्च 2 -- ट्रांस हिंडन। वैशाली सेक्टर तीन निवासी धीरेंद्र सिंह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि एक माार्च को चोरों ने उनकी और दो पड़ोसियों की पानी की मोटरें चोरी कर लीं। सुबह पानी भरने के लिए मोटर चलाने पर घटना का पता चला। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी अनवर उर्फ नटवर निवासी भोवापुर को यूपी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी की तीनों मोटर बरामद हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...