पीलीभीत, नवम्बर 17 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सरदार नगर निवासी तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके ग्राम सरदारनगर में दो मकान है। एक मकान अभी नया बना है। जिसमें वह रात में सोने के लिए जाता है । 15 नवंबर को रात नौ बजे उसके नए बने मकान में इजहार और नाहिद निवासी ग्राम खमरिया दलेलगंज चोरी करने की नीयत से घुस आए। इसी दौरान वह अपने मकान में सोने के लिए पहुंच गया। उक्त लोग घर में लगी पानी की मोटर को चोरी करने के उद्देश्य से खोल रहे थे। उसके शोर मचाने पर आरोपी वहां से भागने लगे। जिस पर उसने आरोपियों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर डायलॉ 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दु...