प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- प्रयागराज। ये बात सच है कि इस बार बाढ़ में मिट्टी बहुत आई। लेकिन रेत डालने का काम भी बहुत धीमा हुआ। अब जबकि कुछ जगह रेत डाली गई तो उसे बैठाने के लिए बड़े-बड़े टैंकरों से पानी डाला जा रहा है। जबकि रेत अब तक पर्याप्त नहीं है। स्थिति यह है कि पानी के कारण मिट्टी में फिसलन बढ़ रही है और रोजाना लोग गिर रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए रेत की मात्रा बढ़ानी होगी। जिसके बाद लोगों की समस्या का समाधान हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...