पिथौरागढ़, फरवरी 14 -- नगर के विभिन्न हिस्सों में लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, वहीं जल संस्थान की लापरवाही से सैकड़ों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। इससे व्यापार संघ में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को व्यापार संघ अध्यक्ष हितेश खाती के नेतृत्व में व्यापारियों ने जल संस्थान के अवर अभियंता को दिए ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कई माह से राजकीय इंटर कॉलेज गंगोलीहाट के समीप गधेरे में पाइप लाइन लीकेज है। इससे रोजाना सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। कहा कि उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को भी दो बार अगवत कराया, लेकिन अब तक क्षतिग्रस्त पाइप लाइन दुरस्त नहीं हो सकी है। व्यापारियों ने कहा कि अगर शीघ्र ही पानी की बर्बादी पर रोक नहीं लगी तो उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष...