बगहा, अक्टूबर 7 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। पानी निकासी को लेकर ग्रामीणों ने मनुआपुल नवलपुर मुख्य मार्ग में परसा गांव के पास सोमवार को मुख्य सड़क पर टायर जलाकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया।सूचना पर पहुंची सिरसिया व मनुआपुल थाने की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत कराया। सिरसिया थानाध्यक्ष अनंत कुमार मनुआपुल थानाध्यक्ष रवि कुमार ने अथक प्रयास के बावजूद ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद सड़क से जाम हटवाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था की तीन दिनों की बरसात में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमरा तुरहापट्टी एवं गांव के मंदिर परिसर और धान व गन्ना के फसल एवम् घरों में चारों तरफ जल जमाव की समस्या बनी हुई है। पानी के कारण विद्यालय छात्र छात्रों को जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में जल जमाव बनी हुई है फसले ...