भभुआ, अप्रैल 10 -- (पेज चार) भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय की मुख्य सड़क पर इन दिनों मवेशियों के साथ पशुपालकों की गतिविधियां बढ़ गई है। वह अधौरा की ओर से चारा व पानी की तलाश में मवेशियों के साथ भगवानपुर की ओर आने लगे हैं। इस रास्ते कुछ पशुपालक भभुआ व कुछ रामपुर की ओर जाते दिख रहे हैं। वह भैंस-गाय को लेकर सुबह-शाम आते-जाते नजर आ रहे हैं। बाजार के दुकानदारों ने बताया कि मवेशियों के झुंड से ग्राहक व बाजार में आने-जाने वाले लोग डरे रह रहे हैं। हालांकि मवेशियों के साथ पशुपालक के रहने से अभी तक किसी तरह की घटना नहीं हुई है। पशुपालक मवेशियों के साथ नदी व नहर के तट पर रहेंगे। आषाढ़ में बारिश होने पर वह अपने गांव लौटेंगे। प्यासे जंगली जानवर आने लगे मैदान भाग में भगवानपुर। अधौरा व भगवानपुर के जंगलों से जानवर पानी की तलाश में मैदानी भाग की ओर आने लगे हैं। ...