प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 15 -- बनी तेरहमील। पानी की टंकी पर लगे 21 सोलर पैनल सोमवार रात चोरी हो गए। जल जीवन मिशन के सुपरवाइजर का आरोप है कि चौकीदार के मिलीभगत से चोरी हुई है, उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है। पट्टी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में पानी की टंकी है। टंकी चलाने के लिए 43 सोलर पैनल लगे हैं। बीती रात चोर 21 सोलर पैनल चोरी कर ले गए। सुबह इसकी जानकारी जल जीवन मिशन के सुपरवाइजर शैलेश मिश्रा को हुई। उन्होंने घटना की तहरीर पट्टी थाने में दी। पुलिस मामले की जांच जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...