नोएडा, अगस्त 10 -- नोएडा। सेक्टर-22 चौड़ा सहादतपुर गांव के लोगों ने रविवार को पेयजल की समस्या को लेकर शिव मंदिर के सामने जल विभाग की पानी की टंकी के पास प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पिछले छह महीने से लोग पेयजल के संकट का सामना कर कर रहे हैं। प्राधिकरण के विभाग में शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। चौड़ा सहादतपुर गांव निवासी वीएन सिंह ने बताया कि गांव में पिछले छह महीने से जल सप्लाई बाधित हो रही है। कभी पानी आता है तो कभी नहीं आता। पिछले कुछ दिनों से पानी बहुत ही कम आ रहा है। इससे गांव में पानी संकट बना हुआ है। प्राधिकरण के संबंधित विभागों को लगातार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। रविवार को मजबूरी में गांव की मुख्य सड़क के पास शिव मंदिर के नजदीक सड़क के किनारे विरोध प्रदर्शन किया। प्राधिकरण से गांव की स...