गंगापार, दिसम्बर 27 -- कौंधियारा विकासखंड अंतर्गत खपटिहा गांव में वर्षों से निर्माणाधीन पानी की टंकी आज तक पूरी नहीं हो सकी है, जिससे गांव में भीषण जल संकट बना हुआ है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का वादा किया गया था, लेकिन टंकी अधूरी रहने के कारण यह योजना केवल कागजों तक सीमित है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए रोजाना संघर्ष करना पड़ रहा है। महिलाएं और बच्चे दूर-दराज के हैंडपंपों और कुओं से पानी लाने को मजबूर हैं। कई बार हैंडपंप सूख जाने से स्थिति और गंभीर हो जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि टंकी निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद न तो निर्माण कार्य पूरा हुआ और न ही जलापूर्ति शुरू हो सकी। कागजों में काम पूरा दिखाया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत अलग है। अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा मौक...