गंगापार, जनवरी 30 -- शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को पानी की एक बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। यात्री पानी की बोतल खरीदने पर मजबूर है। इस समय महाकुम्भ मेला चल रहा है। कई स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से मुंबई मार्ग पर चलाई जा रही हैं परंतु जब गुरुवार को शंकरगढ़ के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर देखा गया कि ट्रेन रुकते ही कई यात्री पानी भरने के लिए दौड़ते हैं परंतु पानी की एक बूंद भी नहीं मिली जिसके चलते लोगों को पानी की बोतल खरीदने को मजबूर होना पड़ा। मौजूद यात्रियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पानी की यहां व्यवस्था नहीं की जा रही है। जब स्टेशन प्रबंधक शंकरगढ़ पीसी झा से बात की गई तो उन्होंने बताया मेला की वजह से पानी की खपत ज्यादा है एवं पानी स्टोरेज की टंकी की क्षमता कम है। इसकी वजह से दिक्कतें आ रही हैं। बीच...