फरीदाबाद, मार्च 21 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का कर्मचारी बनकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से करीब 27 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। आरोपियों ने तुरंत पानी का बिल जमा करने पर कनेक्शन कटने का डर दिखाया था। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-29 में परिवार के साथ रहते हैं। साथ ही एक मंदिर में पुजारी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 19 मार्च को उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले अपने आपको हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताया। साथ ही कहा कि उन पर पीने के पानी क बिल बकाया है। उसे तुरंत भुगतान नहीं करने पर पानी का कनेक्शन तुरंत...