फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। नगर निगम का फर्जी कर्मचारी बनकर पानी का बिल बकाया बताकर कनेक्शन बंद करने की धमकी देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से एक लाख 44 हजार 300 रुपये ठग लिए। घटना 9 सितंबर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-7ए निवासी बलविंद्र पाल सिंह उप्पल 74 साल ने बताया कि उनके पास 9 सितंबर को एक व्हाटसऐप पर मैसेज आया कि उनका पानी का बिल जमा नहीं है। उन्होंने अपना बिल निकालकर उन्हें भेज दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि उनका खाता एक्टिव नहीं है। इसके बाद उन्हें एक एप्लिकेशन भेजकर डाउनलोड करने को कहा। उन्होंने एप्लिकेशन डाउनलोड कर ली। इसके बाद उनके खाते से एक लाख 44 हजार 300 रुपये कट गए।मैसेज भेजने वाले ने अपने आपकों को नगर निगम कर्मचारी बताया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...