गाजीपुर, जनवरी 15 -- गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार में 13 जनवरी की रात को चाय और मिठाई की दुकान पर पानी का पैसा मांगना दुकानदार को भारी पड़ गया। मनबढ़ों ने दुकानदार को बुरी तरह पीटा जिससे उसका सिर फट गया। गंभीर हालत में उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज करने के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामले में बुधवार को दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बयपुर देवकली निवासी प्रदीप यादव पुत्र हवलदार यादव ने तहरीर दी है। बताया है कि मामा सियाराम यादव की गोराबाजार में मिठाई और चाय की दुकान है। मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे दुकान पर बृजेश यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी पत्थर घाट और सौरभ यादव पुत्र स्व. परमा यादव निवासी पहेतियां पहुंचे। उन्होंने पानी की बोतल और कुछ सामान लिया। जब मामा ने पैसे मांगे तो गालियां देन...