वाराणसी, दिसम्बर 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलवार का दिन। सुबह के 11 बजकर 55 मिनट हो रहे हैं। पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग पर चौरा माता मंदिर के सामने राय साहब के बगीचे के पास नगर निगम का कैंप लगा है। गहमागहमी का माहौल। जलकर के भारी-भरकम बिल से परेशान लोगों की पेशानी पर बल साफ दिख रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी डटे हैं। कर निरीक्षक कैलाश मौर्या को लोग अपने आवेदन दे रहे हैं। इसके बदले उन्हें जांच कराने का आश्वासन मिल रहा है। इसी बीच दौलतपुर निवासी सरोज देवी ने नगर निगम की टीम से कहा मेरे यहां पानी का पाइप ही नहीं बिछा है, घर के पास कुएं से पानी लाते हैं साहब, लेकिन विभाग ने 87 हजार रुपये का पानी का टैक्स भरने को कहा है। उन्होंने अपनी बात जारी रखी। कहा-पहले तो विभाग से कोई बिल नहीं आया अब 36 हजार रुपये ब्याज भी भरना है। हम लोग क...