रांची, अप्रैल 17 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी स्वर्णरखा नदी के समीप पानी का पाइप फट जाने से मुरी आसपास क्षेत्र में जलापूर्ति ठप हो गई है। मुरी शहरी जलापूर्ति योजना मुरी टुंगरी का देखरेख कर रहे तुलसी महतो ने बताया कि स्वर्णरेखा नदी से मुरी टुंगरी के पानी टंकी में आने वाले सप्लाई पानी का पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी टंकी तक नहीं पहुंच पा रहा है। आसपास इलाके के उपभोक्ताओं को पाइप मरमती के बाद ही पानी मिल पाएगा। इसकी सूचना विभाग के अभियंता एवं संवेदक को दे दी गई है। जल्द इसे मरम्मत कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...