हरिद्वार, अगस्त 25 -- हरिद्वार। सोमवार को निचले इलाकों में पानी का अधिकतम डिस्चार्ज 154568 क्यूसेक रहा। निचले इलाकों में पानी की निकासी बढ़ने के बाद गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बन गया। जलस्तर बढ़ने के कारण कई क्षेत्रों में भूमि कटाव हो रहा है। गंगा की सहायक बरसाती नदियां भी उफान पर है। पिछले करीब एक महीने से गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...