नोएडा, जनवरी 22 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-56 के पार्क में गुरुवार को आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान सेक्टर में पेयजल और सीवर की समस्या के समाधान की मांग की गई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी ने बताया कि बैठक में लोगों ने सवाल उठाए कि सम्प टैंक को क्यों ओपन रखा जा रहा है, जो भविष्य में किसी अनहोनी घटना की आशंका को जन्म दे सकता है। उन्होंने बताया कि लोगों के सवालों के प्राधिकरण अधिकारी जवाब नहीं दे सके। बैठक में डीडीए से सेवानिवृत्त इंजीनियर विक्रम चतुर्वेदी ने सुझाव दिया कि वॉटरप्रूफिंग के लिए एक टेस्ट अभी करा लिया जाए, ताकि बाद में मध्य प्रदेश वाली स्थिति यहां सेक्टरवासियों को न भुगतनी पड़े। वहीं, गंगा जल की आपूर्ति और पेयजल में टीडीएस कम करने पर काम करने की मांग की। बैठक ...