मुजफ्फरपुर, अप्रैल 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों से ऐसे सभी स्कूलों की सूची मांगी है, जहां पीने का पानी नहीं मिल रहा है। विभाग ने पानी के साथ-साथ शौचालय की दिक्कत पर भी जवाब मांगा है। 'हिन्दुस्तान' ने तीन अप्रैल को इस संबंध में खबर छापी थी। जिले समेत सूबे के 2345 स्कूलों में पीने के पानी की सुविधा का अभाव है। इस खबर को बच्चों की दिक्कतों के साथ उठाया गया था। बिना पानी वाले स्कूलों में 1475 सरकारी और 1068 निजी स्कूल हैं। मुजफ्फरपुर समेत कई जिले ऐसे जहां सरकारी से अधिक निजी स्कूलों में संकट है। जिले में 67 सरकारी और 56 निजी स्कूलों में पीने के पानी का इंतजाम नहीं है। ऐसे दर्जनों स्कूल हैं, जहां सबमर्सिबल पर लाखों खर्च तो हो गए मगर या तो सबमर्सिबल खराब है या चालू ही नहीं हुआ है...