पलामू, अप्रैल 26 -- सतबरवा। प्रखंड कार्यालय के हाल में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की हुई बैठक में प्रमुख रीमा देवी ने प्रचंड गर्मी को देखते जल संकट को दूर करने तथा एनएच-39 फोरलेन प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन से उड़ रहे धूल की समस्या का निजात निकालने का निर्देश दिया। उप-प्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने हीट वेव से बचने तथा स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार ने स्वास्थ्य समस्याओं का निदान की मांग की। बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा पेयजल संकट, बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए पत्राचार करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...