किशनगंज, जनवरी 31 -- नेपाली महिला गिरफ्तार ठाकुरगंज, निज संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सतर्कता से चांदी की बड़ी तस्करी की कोशिश गुरुवार को नाकाम कर दी गई। पानीटंकी पुराने पुल के समीप एसएसबी ने करीब 9.97 किलोग्राम चांदी के दाने के साथ एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया है। बरामद चांदी और आरोपी महिला को आगे की कार्रवाई के लिए डीआरआई सिलिगुड़ी को सौंप दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीआरआई सिलिगुड़ी से मिली खुफिया सूचना के आधार पर 41वीं वाहिनी एसएसबी की 'सी' कंपनी द्वारा विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एसआई विक्रम सिंह चौधरी ने चार जवानों के साथ किया। दोपहर करीब 12:45 बजे पानीटंकी पुराने पुल पर एक संदिग्ध महिला को रोका गया। तलाशी के दौरान महिला के हैंडबैग से चांदी के दाने बरामद किए गए। पूछ...