मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- पानापुर। मीनापुर प्रखंड की पानापुर पंचायत में एपीएचसी भवन नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को पंचायत भवन पर प्रदर्शन किया। पंसस गुड्डू पासवान, रत्नेश चौधरी, महेश कुमार, प्रमोद कुमार आदि ने बताया कि 2012 में विश्वास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पानापुर आए थे। उसी समय छह बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा हुई थी। भवन के लिए तत्काल 20 लाख रुपए की राशि भी आवंटित की गई थी। भवन के लिए पुराने पंचायत भवन की जमीन पर मीनापुर के तत्कालीन सीओ द्वारा एनओसी दी गई, लेकिन आज तक भवन नहीं बन पाया है। इस मौके पर रंजीत प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, रंजीत महतो, मिंटू कुमार, सुरेश भगत, बिट्टू कुशवाहा, दिनेश कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...