प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। लखनऊ डायोसिस के बिशप मॉरिस एडगर दान की अध्यक्षता में सोमवार को बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज के नोबेल हाल में पास्टर कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। जिसमें अलग-अलग डीनरी से आए पादरियों ने पूर्व बिशप पीटर बलदेव के समय वेतन व परिवार से संबंधित समस्याएं बिशप के सामने रखीं। बिशप ने समस्याएं सुनने के बाद कांफ्रेंस में ही पादरियों के लिए एक पास्टर वेलफेयर फंड बनाने की घोषणा की। साथ ही पादरियों के रहने के लिए जमीन भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। वेलफेयर फंड बनाए जाने के बाद डॉ. विनीता इसुबियस ने उसमें एक लाख रुपये, बिशप ने 51 हजार रुपये और रोशन लाल ने 21 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा भी की। बिशप ने कहा कि परमेश्वर ने मुझे दूसरी बार मौका दिया है, इसलिए परमेश्वर के दासों के लिए कुछ नया करते हुए योजना बनाई है।...