चमोली, अगस्त 6 -- गैरसैंण। गैरसैंण से नंदा ठौकी पहाड़ी की छह किमी खड़ी चढाई पर आयोजित पाथावार नंदा की जात बुधवार को रीति रिवाजों के साथ संपन्न हो गयी। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नंदा ठौकी पहुंचकर मां नंदा एवं बाबा भोले नाथ से क्षेत्र की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। प्रत्येक वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष में आयोजित होने वाली इस एक दिवसीय जात यात्रा में लोहवा, बधाण एवं चांदपुर के क्षेत्र के 84 गांव के लोग जिन्हें वह अपनी आराध्य देवी मानते हैं की पूजा-अर्चना करते हैं। नंदा ठौकी स्थित मंदिर में दूध, घी, मक्खन, दही एवं नये अनाज का भोग लगाने से की जाती है व श्रद्धालुओं को चंदन एवं प्रसाद का वितरण किया जाता है। इस दौरान पं. जनार्दन पुजारी, राम पुजारी, रमेश साह, दिनेश गौड़, भागवत गैड़ी, दिनेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या मे...