देवघर, नवम्बर 19 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। सूबे के मंत्री हफीजुल हसन के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय ने पाथरोल बंदर चौक स्थित पाथरोल पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय की समस्याओं को समझा और वहां अध्ययनरत छात्रों को यह आश्वासन दिया कि पुस्तकालय की सभी समस्याओं को शीघ्र ही विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन तक पहुंचाकर, इसे नगर पुस्तकालय और अंबेडकर पुस्तकालय की तरह ही सुविधा-संपन्न बनाया जाएगा। मौके पर भेड़वा अंबेडकर पुस्तकालय के सचिव कुंदन भगत भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...