देवघर, जुलाई 3 -- देवघर, प्रतिनिधि। सर्पदंश के बाद इलाज के दौरान 40 वर्षीया महिला की मौत सदर अस्पताल में हो गई। मृतका पथरौल थाना क्षेत्र के डढ़ेरी मलमला गांव निवासी दिलीप दास की पत्नी कविता देवी है। घटना मंगलवार देर रात उस वक्त की है, जब महिला बच्चों के साथ घर में सो रही थी। मृतका के पति दिलीप दास ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने कमरे में सो गए थे। बच्चे खाट पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे के आसपास पत्नी ने पति को जगाया और घबराई हुई आवाज़ में बताया कि उसे सांप ने काट लिया है। जब उठकर कमरे में देखने गया तो वहां एक करैत सांप दिखा। सांप के काटने के बाद पत्नी की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। परिवार के लोग घबराए तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर ने उपचार शुरू किया, लेकिन तब तक जहर ...