फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 17 -- फर्रुखाबाद । विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत बिछौली में 'जन चौपाल' का आयोजन किया गया। चौपाल में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों को निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं कायमगंज विधायक डॉक्टर सुरभि ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके द्वार पर ही मिले। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। चौपाल के दौरान एडीओ ने ग्राम पंचायत में दिव्यांग, विधवा और वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों ...