फरीदाबाद, जून 19 -- फरीदाबाद। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान की अध्यक्षता में गुरुवार लघु सचिवालय स्थित सभागार में हाउसिंग फॉर ऑल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को सम्मानपूर्वक आवास सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना से जुड़ी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुगम बनाते हुए पात्र लाभार्थियों को उनका अधिकार सुनिश्चित किया जाए। किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिलने में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। सभी लंबित मामलों की समयबद्ध रूप से समीक्षा कर उनका समाधान किया जाए। साथ ही, आम जनता को योजना की जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविर, ग्राम सभा व नगर स्तर पर विशेष अभियान चलाए जाएं। बैठक में उपस्थित सभी सीपीएलओ को ...