प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की समीक्षा गुरुवार को वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने सर्किट हाउस में कर अफसरों को निर्देश दिया कि सभी पात्र मतदाता सूची में शामिल रहें। जो अपात्र मतदाता हैं, वो बाहर रहें। इसके लिए सूची पूरी पारदर्शिता से तैयार करें। उन्होंने कहा कि अभी वक्त है, ध्यान से काम करें। इस दौरान बेहतरीन काम करने वाले 12 बीएलओ को अधिकारी ने सम्मानित किया और बूथों का निरीक्षण कर वहां 18 साल के हो चुके युवकों को अपने हाथों से फॉर्म छह भी दिया। निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश अखंड प्रताप सिंह गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। सर्किट हाउस में एसआईआर की समीक्षा के दौरा...