हाथरस, अक्टूबर 10 -- हाथरस :तहसील सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य को पूरी पारदर्शिता, शुचिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने, स्थानान्तरण से सम्बन्धित सभी दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। उन्होंने सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी व सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि वे बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन कार्य को गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ करवाएं ताकि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से न छूटे। उन्होंने सभी एईआरओ औऱ सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि वे पूरे पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त फार्म 6,...