सोनभद्र, दिसम्बर 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज विकास खंड में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने खंड विकास अधिकारी लालजी शुक्ला के साथ चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा उनका लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया। ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही सामने आती है और पात्रों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में जाकर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर पात्र लाभार्थियों की सूची का सत्यापन करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्...