औरैया, दिसम्बर 26 -- औरैया। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ज़ूम मीटिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर संतुष्टि प्रतिशत 70 प्रतिशत से ऊपर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि संतुष्टि स्तर कम रहा तो कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए अभियान चलाकर उनकी प्रतिदिन समीक्षा कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सोशल सेक्टर योजनाओं, विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन तथा विमुक्ति जातियों के लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने को कहा। छात्रवृत्ति योजना, अधिशासी अभियंता सिंचाई, आरोग्यम पत्रिका एवं विभागीय कार्यालय समय पालन सहित सभी कार्यों की नियमित समीक्षा का भी आदेश जिलाधिकारी ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...