कौशाम्बी, मार्च 6 -- 451 ग्रामसभाओं की अति निर्धन लोगों की सूची ब्लॉकों के माध्यम से मुख्यालय पहुंच गई है। अब जिलास्तर से पात्रता का आखिरी सर्वे शुरू हो गया है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 155 सर्वेयरों की टीम गांवों में भेजी गई है। पात्रता पर सीडीओ के सर्वेयर की मुहर लगते ही सम्बंधित को आवास समेत शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जिले में रह रहे निर्धन परिवारों को भोजन, वस्त्र की समुचित उपलब्धता के साथ-साथ अच्छी शिक्षा, चिकित्सा व मकान की सुविधा दिये जाने के लिए शासन द्वारा अभियान की शुरुआत की गई है। इसके लिए शासन ने प्रत्येक ग्रामसभा से कम से कम 10 व अधिकतम 25 परिवारों का विशेष रूप से चयन किये जाने का निर्देश दिया था। शासन के निर्देश के क्रम में ग्राम व ब्लॉक स्तर पर 451 ग्रामसभाओं में 11275 लक्ष्य के सापेक्ष 1081...