हाजीपुर, जुलाई 29 -- पातेपुर, संवाद सूत्र। पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के महथी धर्मचंद्र पंचायत में निकाली गई 54 फीट का कांवर यात्रा निकाली गई। वाराणसी से आए संत बालक बाबा के दिशा निर्देश में सैकड़ों ग्रामीणों ने बाबा द्रवेश्वरनाथ पर जलाभिषेक किया। वैदिक मंगलाचरण के साथ कांवर यात्रा निकली गई। इस मौके पर बैंड बाजे घोड़े हाथ के साथ शिव परिवार राम लक्ष्मन हनुमान झांकी निकाली गई। लगभग पांच किलोमीटर दूरी तय कर कर शिवलिंग परजलाभिषेक किया। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के महथी धर्मचंद्र पंचायत के वार्ड नंबर 06 से कांवर यात्रा निकली गई। वाराणसी से आए संत रामबालक बाबा ने वैदिक मंगलाचरण के साथ कांवर का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संत ब्रह्मचारी रामप्रकाश दास ने कहा कि पहली बार 54 फीट के कावर के साथ सैकड़ों श्रृद्धालुओं के ...