हाजीपुर, फरवरी 16 -- पातेपुर। संवाद सूत्र बिहार शिक्षा परियोजना वैशाली के तत्वाधान में आयोजित निपुण बिहार मिशन अंतर्गत प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। एकदिवसीय मेले में गणित, विज्ञान, हिंदी, उर्दू विषय से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पातेपुर प्रखंड कार्यालय के बीआरसी परिसर में एक दिवसीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल (शिक्षण अधिगम सामग्री) का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा पदाधिकारी अर्चना ने कहा कि टीचिंग लर्निंग मटेरियल सीखने और सीखने की प्रक्रिया है। जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से गतिशील बनाते हैं। इस मौके पर विज्ञान, अंग्रेजी हिंदी, उर्दू, गणित, विषय के प्रदर्शनी का आयोजन किया। सैद्धांतिक गतिविधियों के साथ प्रायोगिक गतिविधियों पर भी ...