प्रयागराज, फरवरी 25 -- पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला में महाशिवरात्रि पर्व पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन होगा। मंगलवार को पुलिस आयुक्त तरुण गाबा और कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने जायजा लिया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों से जानकारी ली। पाण्डेश्वर नाथ धाम मंदिर परिसर में मंदिर समिति की ओर से वालंटियर तैनात करने की बात कही। अधिकारियों ने कहा, निगरानी के लिए चार सीसीटीवी कैमरे लगवाने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। मुख्य सड़क से मंदिर गेट तक बैरिकेडिंग करके लाइन लगवाकर दर्शन कराने की व्यवस्था की जाए। संगम स्नान करके आने वाले वाहनों को बाईपास से निकालें। सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल की तैनाती की जाएगी। अधिकारियों ने पूरा मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और आदेश दिया की सड़क के बगल कोई दुकान नहीं लगेगी और बैरियर लगाकर डीजे और वाहनों को मेला क्षेत्र के पहले रोक दिया ...