पिथौरागढ़, नवम्बर 4 -- पिथौरागढ़। पाण्डेगांव में बंदरों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं। पूर्व सभासद कमल पाण्डेय ने बंदरों की समस्या के समाधान के लिए डीएफओ को ज्ञापन दिया। बताया कि क्षेत्र में हिंसक बंदरों की संख्या बढ़ गई है। स्कूली बच्चे और बुजुर्ग रास्तों में भी चलने से डर रहे हैं। बंदर राह चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी डीएफओ से बंदरों के आतंक से निजाद दिलाने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...