रायबरेली, अगस्त 30 -- रायबरेली। बाबा जगमोहनेश्वर धाम चंदापुर मंदिर परिसर में आठवां गणेश पूजन महोत्सव बुधवार भाद्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ हुआ। बाबा जगमोहनेश्वर धाम चंदापुर मंदिर में शनिवार को प्रात नौ बजे से गणेश जी का पूजन अर्चन शुरू हुआ। प्रात कालीन आरती में मुख्य यजमान डॉक्टर शकुंतला सिंह, रवि सोनी, महेश सिकरिया सम्मिलित हुए। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शाम को पांच बजे से पाठ शुरू हुआ जो रात्रि सवा सात बजे तक चला। इसके बाद रात साढे सात बजे गणपत भगवान की एवं बाबा की आरती संयुक्त रूप से हुई। इस मौके पर धर्मेंद्र श्रीवास्तव, राजू दीक्षित, मंटू शुक्ला, आशीष सविता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...