गाज़ियाबाद, दिसम्बर 27 -- - गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में हुआ शहीदी समागम कार्यक्रम गाजियाबाद, संवाददाता। बजरिया स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में शनिवार शाम को शहीदी समागम सफर-ए-सहादत का आयोजन किया गया। इस दौरान पाठ और कीर्तन करके शहीदों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभा से इंद्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि रहरास साहिब ने पाठ और भाई संत सिंह ने कीर्तन किया। इसके बाद स्त्री सत्संग आयोजित हुआ। बीबी सुरेंद्र कौर खालसा ने कीर्तन किया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम में शहीदों की बलिदान को याद करके उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन लंगर के साथ किया गया। इस अवसर पर हरमीत सिंह, एसपी सिंह ऑबरोय, सुरेंद्र सिंह कालरा, हरमिंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह ऑबरोय, जगमोहन कपूर, परमजीत सिंह आदि...