कोटद्वार, सितम्बर 2 -- जयहरीखाल विकास खंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरूड़ा में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को पाठ्य सामग्री प्रदान करने पर दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया। प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल ने बताया कि सामुदायिक सद्भावना कार्यक्रम के अंतर्गत कोटद्वार निवासी राजेंद्र भंडारी द्वारा अपने स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में ट्रेक सूट, विकास रावत की ओर से स्वेटर, सुनीता उनियाल की ओर से दो छोटे स्पीकर व ज्योमेट्री बॉक्स, शान बुक डिपो की ओर से 51 पुस्तकें विद्यालय को प्रदान की गई हैं। इसके लिए विद्यालय परिवार उनका आभार व्यक्त करता है। वहीं ग्राम प्रधान सुनीता देवी, भूतपूर्व ग्राम प्रधान दीनदयाल जदली, सहायक अध्यापिका ज्योति बौंठियाल और विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों...