गाजीपुर, अगस्त 28 -- सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। पहले सत्र का प्रारंभ एनसीईआरटी आधारित पुस्तक उन्मुखीकरण से हुआ। जिसमें प्रवक्ता आलोक कुमार तिवारी द्वारा शिक्षकों को पुस्तक की संरचना,पहलू एवं उपयोगी प्रयोग के बारे में बताया गया। इसके बाद ब्रजेश कुमार ने पुस्तकालय की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में नवल गुप्ता एवं राजवंत सिंह ने पाठ योजना एवं शिक्षण योजना की जानकारी दी। जिसके बाद प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पाठ योजना बनाकर प्रस्तुत किया गया। वही प्रवक्ता राकेश यादव द्वारा संस्कृत शिक्षण के बारे में बताया गया। उक्त प्रशिक्षण का संचालन नोडल राजवंत सिंह ने किया। वही प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. सर्वेश कुमार राय ने बताया कि...