गिरडीह, जून 1 -- पाठ्यक्रम पर आधारित सेमिनार का आयोजन बेंगाबाद, प्रतिनिधि। केएन बक्शी महाविद्यालय में शनिवार को पाठ्यक्रम पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि- आकलन और मूल्यांकन शिक्षा के महत्वपूर्ण भाग हैं, जिनका उपयोग छात्रों की प्रगति का मूल्यांकन करने और शिक्षण को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। विषय विशेषज्ञ डॉ सुरेश यादव ने कहा कि आकलन का उद्देश्य छात्रों के ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण को समझना, उनकी ताकत और कमजोरियों की पहचान करना और शिक्षण को बेहतर बनाने के लिए फीडबैक प्रदान करना है।मौके पर महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपनी राय साझा की। कुंदन पांडेय ने कहा कि- आकलन के विभिन्न तरीके हैं। इसमें परीक्षण, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, अवलोकन और पोर्टफोलियो है। बेबी साव ने कहा कि मूल्या...