किशनगंज, जुलाई 16 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के भोगडावर पंचायत अंतर्गत धूमगढ़ गांव के ग्रामीणों ने पाठामारी हाट से एनएच 327 ई तक जर्जर सड़क के कारण स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पिछले छह वर्षों से खस्ताहाल है। जिसके कारण आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और एक से डेढ़ फीट तक गंदा पानी जमा होने से स्थिति और भी बदतर हो गई है। इस सड़क से पाठामारी बाजार, थाना, एसएसबी कैंप, विद्यालय, नेपाल बॉर्डर और तीन पंचायत भोगडाबर,दल्लेगांव के साथ चुरली पंचायत के ग्रामीण आवागमन करते हैं। लेकिन आजतक कोई जनप्रतिनिधि इसकी मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। प्रखंड उप प्रमुख मोहम्मद नूर उर्फ पप्पू, समाजसेवी दिलीप कुमार दास, वार...